यन्त्र स्थापना - Astro Star India -

Search
Go to content

Main menu

यन्त्र स्थापना

यंत्रों को स्थापित करने की साधारण विधि

1. जहां यंत्र को स्थापित करना है, उस जगह को सावधानीपूर्वक स्वच्छ करें।
2. उस स्थान पर एक पवित्र वेदी स्थापित करें, या नया सफेद, पीला या लाल सूती वस्त्र बिछाएं।
3. यंत्र की स्थापना पूर्वी दीवार या फिर उत्तरी दीवार पर करें।
4. यंत्र को दूसरे व्यक्ति के हाथ लगने से रोकें। पवित्रता पूर्वक रखें।
5. यंत्र की स्थापना के समय ऐसे किसी व्यक्ति को वहां आने से रोकें जो आपके प्रति सकारात्मक सोच नहीं रखता है, या किसी भी प्रकार का द्वेष रखता है।
6. यंत्र स्थापना के समय सही मुहुर्त जरूर देखें।
7. यंत्र स्थापना पर यंत्र को गंगा जल से धोकर साफ करें, सूती पवित्र वस्त्र से पौंछें ।
8. यंत्र के चारों कोनों पर रौली और चन्दन से तिलक लगाएं।
9. मिठाई , मिश्री और अन्य फलादि से प्रसाद लगाएं।
10. धूप और दीपक जलाकर यंत्र से संबंधित मंत्रों का जाप करें।
11. जिस उद्देश्य से यंत्र की स्थापना की गई है, वो प्रार्थना पूरी आस्था से ईश्वर से करें।
12. पूजा समाप्ति पर सबसे पहले प्रसाद ग्रहण करें। उसके बाद उस व्यक्ति से आशीर्वाद लें, जो आपके प्रति पूर्णतः सद्भाव रखता है।
13 अपने मन को नकारात्मकता से दूर रखें।

यंत्र के लिए सिद्ध मंत्रों की जानकारी व स्थापना विधि के लिए संपर्क करें

हमारे योग्य पण्डितों द्वारा विधिवत् स्थापना भी करवाई जाती है, इसके लिए संपर्क करें -

श्रीयंत्र / श्रीचक्र
गणेश यंत्र
कुबेर यंत्र
सरस्वति यंत्र
मृत्युंजय यंत्र
गायत्री यंत्र
दुर्गा यंत्र
लक्ष्मीनारायण यंत्र
धन्वन्तरि यंत्र
नवग्रह यंत्र
सूर्य यंत्र
चन्द्र यंत्र
मंगल यंत्र
बुध यंत्र
गुरू यंत्र
शुक्र यंत्र
शनि यंत्र
राहु यंत्र
केतु यंत्र
राम रक्षा यंत्र


Web Counter
Back to content | Back to main menu